blogger se paise kaise kamaye in hindi – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका ब्लॉगिंग( Blogging ) है क्या आप blog या website बनाना चाहते हैं तो वह भी free में तो आज हम जानेंगे कि free blog या website ( वेबसाइट ) कैसे बनाते हैं और उससे पैसे कैसे कमाते हैं आज दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल होता है क्योंकि आज हमें किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो हम या आप Google में सर्च करते हैं तो वहां हमें कुछ result दिखाते हैं उससे हमें अपने problem का solution मिलता है या उस चीज के बारे मे हमें जानकारी मिलाती है क्या आप जानते हैं कि गूगल के पास यह सारी जानकारी कहां से आती है तो यह सब जानकारी हमें या आपको अलग-अलग blog या website से मिलती है जो लोग अपना knowledge share करता है और उससे पैसे कमाता है जो वह अपने website या blog आपको देते हैl
blogger ( ब्लॉगर ) में एक फ्री वेबसाइट ( website ) या ब्लॉग ( blog ) कैसे बनाते हैं चलिए जानते हैl blogger यह Google का ही प्रोडक्ट हैl जिस free में ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं अगर आप नए हैं तो सबसे अच्छा platform है blog या website बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो blogger एक सही प्लेटफॉर्म है जहां आप blogging में अपना करियर बना सकते हैं तो चलिए अब हम अपना blogger में website या blog बनाते हैंl
पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर में chrome ओपन करें उसमें www.blogger.com टाइप करें और सर्च करें सबसे पहले वेबसाइट पर जहां पर blogger.com – create a unique and beautiful blog easily लिखा हो वहां क्लिक करें जो image निचे दीगई है

तो हमें एक न्यू पेज ओपन होगा उसके ऊपर Greate your blog लिखा होगा उस पर क्लिक करें तो एक new विंडो ओपन होगी.

आप जिस Gmail id में अपना blogger शुरू करना चाहते है उसे क्लिक करे अगर आप दूसरी gmail id भी निकाल सकते है जोड़ने के बाद एक new page open होगा
जहाँ पर choose a name for your blog जेसमे आपको अपने blog का name डालना होगा या blog का title डालना होगा जैसे मै यहाँ vikramguru डालूंगा इसके बाद next करे
अब next page में यहाँ आपको अपना blog का address डालना होगा जैसे vikramguru, कई बार आपका address नहीं होता है तो अप उस address पीछे कोई नंबर डाल सकते है बादमे next करे
इसे उसके बाद आपको confirm your display name में नाम डालना होगा जो आपका ब्लॉक पढ़ते हैं उन्हें आपका नाम दिखे नाम डालने के बाद finish करे
तो अब आपका blog या website तैयार हो गई है यहाँ पर आप अपना blog लिख सकते है इस blog में अपना knowledge share करके पैसा कमा सकते है ( blogger se paise kaise kamaye in hindi ) बस आपको google adsense को जोड़ना होगा
तो हमारा blog या website तैयार हो गई है तो उसमें google Adsense का अप्रूवल लेना होगा जो 15 या 20 blog post पब्लिश होने के बाद मिलाता है उसके बाद आप पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते हैं आप ब्लॉग या वेबसाइट पर पैसे कैसे कमा सकते हैं एक उदहारण देताहु आप न्यूज़पेपर पढ़ते होंगे उसमे विज्ञापन देखते हैं तो उसी प्रकार उसी हमारी वेबसाइट पर भी ऐसे विज्ञापन दिखाने के पैसे मिलते हैं जिससे हमारी कमाई होती हैl
1 thought on “blogger se paise kaise kamaye in hindi ब्लॉगर से पैसा कैसे कमाए”