google search console kya hai में google search console को हम सरल भाषा या आसान भाषा में जानेंगे की google search console क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करते है जैसे – google search console me website add kare, google search console me sitemap kaise add kare, google search console me post ko kaise submit kare or Overview, Performance, URL inspection, Pages, Sitemap, Removals, Page Experience report, Core Web Vitals, Mobile Usability, AMP, Breadcrumbs, Sitelinks searchbox, links, Settings, आदि के बारे मे जानेंगे और कैसे काम करता है तो चलिए जानते है की google search console के बारे मेl अगर आप एक website चलते है तो google search console के बारे में आपको पता हो की google search console यह google का ही एक tool है जिसे google webmaster tools भी कहा सकते हैl
Google Search Console का इस्तेमाल करके आप अपने सभी Blogs के keyword, errors, और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ बड़ेगी जिससे आपकी वेबसाइट पर बहुत सारा ट्राफ़िक आयेगाl यह एक Google द्वारा प्रदान किया गया एक मुफ़्त tool है जो वेबमास्टर्स को इंडेक्स में अपनी वेबसाइट के स्वास्थ्य की निगरानी करने में मदद करता है। लेकिन Google Search Console का उपयोग किस लिए किया जाता है? SEO में Google Search Console का क्या उपयोग है? चलो पता करते हैं – Google Search Console in Hindi में जानेंगे क्या है
Google Search Console आपको यह दिखाता है आपकी वेबसाइट Google सर्च में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं की नहीं और साथ ही यह ऐसे टूल भी देता है जिससे आप अपने post की ranking देख सकती है की हमारी post कौनसे स्थान पर है दिखता है Google Search Console एक Free टूल है जो उपयोगकर्ताओं को साइट की समस्याओं को ठीक करने और अपनी वेबसाइट के बारे में Google से संदेश प्राप्त करने में मदद करता है।
Sitemap क्या है ?
Sitemap simply आपके website के pages का लिस्ट होता है. जो एक XML में होती है चलिए जानते हैं की हमारे के अनुसार Sitemap वो लिस्ट है आपके website या Blog
का जिसमे की आपके ब्लॉग के सारे pages को list किया गया होता है. जिसे Google के search engine खोज पाते है इसमें हमारी वेबसाइट की सारी information होती है। जैसे कि वेबसाइट, website के page और post है , कुछ files होती है
sitemap कैसे बनाए –
आपका के वेबसाइट में Plugins पर जाए और Yoast SEO प्लगइन Install करना है जिससे आपकी वेबसाइट का sitemap automatic बन जाएगा। या अपनी website का नाम डाले और उसके आगे sitemap_index.xml लिखाकर search करे तो आपको sitemap मिलेगा जैसे उदाहरण: https://vikramguru.com/sitemap_index.xml तो चलिए हमारा तो sitemap बन गया है तो इसे सबमिट करते है
sitemap सबमिट कैसे करे
पहले तो आप Google Search Console में लॉगिन करले बाद मे लेफ्ट साइड में जहाँ पर हमारी वेबसाइट हमने add की है उसीके निचे indexing का option देखिगा उसकी ठीक निचे Pages के निचे Sitemap का option दिखेगा उसपर क्लिक करे उसके बाद आपको Add a new sitemap लिखा हुआ नजर आयेगा वहापर आप अपनी website का sitemap दलदे और submit करे उसके बाद आपको success लिखा हुआ नजर आयेगा
Google Search Console क्या है – और फीचर – हमने आसान भाषामे समझलिया है कि google Search Console kya hai हमने इस बात पर भी थोड़ा ध्यान दिया है कि कैसे Search Console Blogger को या उनकी Blog या वेबसाइट के प्रदर्शन को ऑनलाइन बेहतर ढंग से मॉनिटर करने में मदद कर सकता है। Google Search Console विभिन्न उद्देश्यों के लिए बहुत सारे अलग-अलग टूल प्रदान करता हैl आप वास्तव में उन सभी को तब तक नहीं जान सकते जब तक आप प्रत्येक के बारे में व्यक्तिगत रूप से नहीं सीखते।
Google Search Console के Features नीचे दिए गये है
Overview
Google Search Console में आपको Overview का option दिखेगा उसमे आपको अपनी website की Performance देखने को मिलेगी जिसमे Indexing, Experience, Enhancements जैसे Features मिलते है
performance
हमें अपने website की performance देखा सकते है performance में हमें total clicks और total impressions, Average CTR और Average position ये सब देखने को मिलेगा इसके निचे और भी option मिलते है
Queries – अब यहाँ पर आपको शो होगा कि आपकी website के जो कीवर्ड है वो गूगले से कितने impressions मिलते है और क्लिक कितने मिले वे सब दिखाई देता है
Pages – यहाँ पर आपको अपनी Pages या post के ऊपर impressions और clicks कितने आए है सब दिखाई देता है
Countries – यहाँ पर आपकी वेबसाइट किस देश या Country से कितने क्लिक मिले है सब दिखेगा
Devices – इस आप्शन में हमें हमारी वेबसाइट को लोग किस Device में देखते है या क्लिक मिला है जैसे mobile, desktop
Dates – इसमे हमें हमारी वेबसाइट पर किस डेट पर कितने क्लिक अये है दिखता है Clicks, Impressions, CTR, Position अदि दिखेगा
यह आपको उन सभी कीवर्ड्स के बारे में बताता है जिसपर आपका ब्लॉग का पेज या वेबसाइट का पेज रैंक हो रहा है।